ग्रेडिंग परीक्षा उत्तीर्ण खिलाड़ियों को बेल्ट व प्रमाण पत्र का वितरण किया

न्यू रायपुर(एन आर) मार्शल आर्ट अकादमी पाठशाला प्ले स्कूल में शिकोकाई शितोरियु कराते इंडिया के प्रमुख प्रशिक्षक हांशी भरत शर्मा के मार्गदर्शन में शिहान मुरली सिंह भारद्वाज द्वारा बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा दिनांक 04/06/2024 को लिया गया । जिसमें नया रायपुर शहर से एन.आर. मार्शल आर्ट एकादमी के 36 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। उक्त परीक्षा में उत्तीर्ण सभी खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ के प्रमुख प्रशिक्षक व राजनांदगांव जिला कराते संघ के सचिव मुरली सिंह भारद्वाज ने बेल्ट एवं प्रमाण पत्र वितरण किया गया। परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय कराते खिलाड़ी गुंडाधुर अवार्ड प्राप्त सेंसाई अंबर सिंह, संस्था के खिलाड़ी व एनआर मार्शल आर्ट अकादमी के प्रशिक्षक सूर्यकांत वर्मा एवं अकादमी के समस्त अभिभावक ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।

जिन छात्र-छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण किये उनमें ग्रीन बेल्ट हिमांशी वर्मा, आलिया सिंह, हानिका रोहिल्ला, दिव्यांश बॉडल, रियांशी नायक, अर्जुन सोनी, हंसा महंत ।
ऑरेंज बेल्ट अवनी बॉडल, सिद्धि सिंह, केजल कश्यप, अभिलाष प्रकाश, सिया कुमारी, कल्याणी वर्मा, अभिनव प्रकाश, ध्रुवी चौबे, सानिया परवीन, सबा परवीन, तितिक्षा पाटले, आदित्य कुमार, अभिजय महंत, तेजस्व लादे, वैभव वर्मा, यजत मेशराम। येलो बेल्ट दिविक्षा पाटिल,अनय अग्रवाल,देवांश चौबे ,दिपतयान साहा ,खेयांश माहाले, जिज्ञासा भारद्वाज, सानिया पटेल, हरशीता यादव, भूमिक चौधरी, कुशान चंद्र, काव्या राजपूत, शौर्य चंचलानी, दारवीन माहाले शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *