मोदी 3.0 कैबिनेट में यूपी से शामिल हो सकते हैं ये चेहरे…..पढ़िए पूरी खबर

मोदी-3.0 का रविवार को आगाज होगा। टीम मोदी में इस बार कुछ पुरानों के साथ कई नये चेहरों को स्थान मिल सकता है। जिन लोगों का मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होना तय माना जा रहा है, उसमें राजनाथ सिंह, रालोद मुखिया जयंत चौधरी, अपना दल (एस) कोटे से अनुप्रिया पटेल का नाम शामिल है। वहीं ब्राह्मण चेहरे के रूप में जितिन प्रसाद को शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा पश्चिमी यूपी से दलित चेहरों में जहां एसपी सिंह बघेल रिपीट हो सकते हैं, वहीं नये चेहरे के रूप में जाटव समाज के अरुण सागर को जगह मिल सकती है।

मोदी-2.0 में यूपी से भाजपा के 62 और एनडीए के 64 सांसद जीते थे। तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कुल 14 चेहरे शामिल थे। इनमें से जनरल वीके सिंह को इस बार टिकट नहीं मिला और दूसरे बीएल वर्मा राज्यसभा सदस्य हैं। जो 12 चेहरे मैदान में थे, उनमें से सात स्मृति ईरानी, डा. महेंद्रनाथ पांडेय, अजय मिश्र टेनी, साध्वी निरंजन ज्योति, कौशल किशोर, भानू प्रताप वर्मा और संजीव बालियान चुनाव हार गए हैं। जबकि राजनाथ सिंह, पंकज चौधरी, एसपी सिंह बघेल और अनुप्रिया पटेल ही चुनाव जीते हैं।

इस बार प्रदेश में भाजपा के 33 और एनडीए के 36 सदस्य जीते हैं। ऐसे में हरियाणा, महाराष्ट्र जैसे चुनावी राज्यों को प्राथमिकता देते हुए यूपी का प्रतिनिधित्व कुछ घटने की संभावना है। ब्राह्मण कोटे से दो मंत्री चुनाव हार गए हैं। ऐसे में लक्ष्मीकांत वाजपेयी या डॉ. दिनेश शर्मा के अलावा डॉ. महेश शर्मा भी दावेदारों में शामिल हैं। लगातार चुनाव जीतने वाले पंकज चौधरी को फिर रिपीट किया जा सकता है। कुर्मी कोटे से आरपीएन सिंह भी दौड़ में है। साक्षी महाराज, राजकुमार चाहर, सुरेंद्र नागर, कमलेश पासवान के नाम भी इस दौड़ में शामिल बताए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *