फीफा विश्व कप फुटबॉल के क्वालीफायर मुकाबले में भारत को तगड़ा झटका लगा है। भारतीय फुटबॉल टीम कतर के खिलाफ विवादास्पद गोल से हारकर क्वॉलीफायर से बाहर हो गई है। यह मुकाबला दोहा में खेला गया। मैच की फुटेज देखने से स्पष्ट हो रहा है कि गेंद पहले गोलपोस्ट के बाहर चली गई थी। इसके बावजूद कतर के खिलाड़ियों ने गेंद को वहां से अंदर लाकर उसे गोलपोस्ट में डाल दिया। भारतीय गोलकीपर ने इसको लेकर आपत्ति भी जताई, लेकिन इसे अनसुना कर दिया गया। देश के सबसे महान फुटबॉलर सुनील छेत्री के अंतरराष्ट्रीय संन्यास के पांच दिन बाद 121वीं रैंकिंग वाली भारतीय टीम लालियानजुआला चांगटे के 37वें मिनट में किये गये गोल की बदौलत आगे चल रही थी। लेकिन रेफरी ने यूसुफ अयमन के गोल को सही करार दे दिया जबकि ऐसा लग रहा था कि गेंद खेल से बाहर जा चुकी थी।