पैसे चुराने के लिए चोर किस हद तक जा सकते हैं इसका एक नया कारनामा महाराष्ट्र के सांगली में देखने को मिला। यहां चोरों ने बूथ से एटीएम मशीन को खोदने के लिए बुलडोजर (जेसीबी मशीन) का इस्तेमाल किया। रविवार को हुई यह घटना एटीएम बूथ के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और अब इसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।
https://twitter.com/ManishPangotra5/status/1518268788407291904?t=qg-tGgRpCe9ZdX5i0XDffw&s=19
मामला पुणे जिले के सांगली मिरज तालुका का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चोरों ने पहले एक जेसीबी को चुराया और फिर उसी मशीन से एक्सिस बैंक के एटीएम की खुदाई कर दी। मिली जानकारी के अनुसार, एटीएम मशीन के अंदर 27,00,000 रुपए थे। एटीएम मशीन के बाहर कोई सीसीटीवी नहीं था और न ही कोई गार्ड था। एटीएम मशीन तोड़कर चोर उसे थोड़ी दूर ले गए।