प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त आज किसान भाइयों के खाते में हस्तांतरित कर दी जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करते ही सबसे पहले पीएम किसान योजना से जुड़ी फाइल पर साइन किए थे. प्रधानमंत्री आज यूपी के वाराणसी से किसान भाइयों के खाते में योजना के तहत पैसा हस्तांतरित करेंगे.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी स्कीम में से एक है. इस योजना के तहत देश भर के करोड़ों किसानों को आर्थिक लाभ दिया जाता है. पीएम किसान योजना के पैसे को किसान भाई अपनी खेती से जुड़े कार्य में लेते हैं. इस बार योजना के तहत लगभग 9.26 करोड़ किसानों को आर्थिक सहायता मिलेगी. पीएम नरेंद्र मोदी 20,000 करोड़ रुपये किसानों के खाते में हस्तांतरित करेंगे.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 16वीं किस्त 28 फरवरी की शाम को जारी की गई थी. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को सालाना 6,000 रुपये दिए जाते हैं. पैसा तीन किस्तों में उनके खातों में भेजा जाता है. यह योजना किसानों की आय बढ़ाने और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में मदद करती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किसानों के खातों में 2-2 हजार रुपये ट्रांसफर करेंगे. इस योजना का लाभ लेने के लिए ई केवाईसी होना जरूरी है. जिन्होंने ई केवाईसी या जिनके आवेदन पत्र में कोई गलती है, वे इस योजना के लाभ से वंचित रह जाएंगे.