अब पेट्रोल ही नहीं बल्कि CNG से भी आप बाइक चला पाएंगे और वो भी 120 किमी की माइलेज से, दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल 5 जुलाई को लॉन्च होने वाली है। ये बजाज ऑटो के द्वारा लॉन्च की जाएगी। लॉन्च से पहले ही इस मोटरसाइकिल ने खूब सारी सुर्खियां बटोर ली हैं। खासकर इसके माइलेज को लेकर चर्चा होने लगी है।
अलग-अलग रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है कि ये एक किलोग्राम CNG में 100Km से 120Km तक का माइलेज देगी। हालांकि, इसमें कितने किलो का CNG टैंक मिलेगा, इस पर अभी सस्पेंस है। माना जा रहा है कि ये टैंक में 5Kg CNG भी आई तो पेट्रोल का खर्च ना के बराबर हो जाएगा। यानी टैंक में पेट्रोल हमेशा भरा ही रहेगा।
पेट्रोल से CNG पर शिफ्ट के लिए स्विच मिलेगा
माना जा रहा है कि बजाज अपनी इस CNG मोटरसाइकिल में बायो-फ्यूल सेटअप दे सकती है। ऐसे में इसमें एक डेडिकेटेड स्विच मिल सकता है, जो यूजर को CNG से पेट्रोल या पेट्रोल से CNG पर शिफ्ट करने देगा। CNG टैंक सीट के नीचे मिलेगा। जबकि पेट्रोल टैंक अपनी सामान्य जगह पर ही फिट किया जाएगा। अपनी इसी खूबी और माइलेज के चलते ये CNG मोटरसाइकिल सेगमेंट में इसे सबसे आगे निकल जाएगी। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 70 से 80 हजार रुपए के बीच होगी