संसद सत्र की कार्यवाही का आज दूसरा दिन था। दो दिन नवनिर्वाचित सांसदों को लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ दिलाई गई। इस दौरान 7 MPs ने सांसद पद की शपथ नहीं ली। लोकसभा स्पीकर चुनाव को लेकर कांग्रेस ने सांसदों को व्हीप जारी किया है तो वहीं एनडीए ने सभी MPs को सुबह 10.30 बजे तक संसद में रहने को कहा। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ये सात सांसद स्पीकर के चुनाव में वोट नहीं डाल सकेंगे। हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि चार सासदों को बुधवार को शपथ दिलाई जा सकती है। आइए जानते हैं कि कौन हैं वो 7 सांसद?
अफजाल अंसारी को नहीं दिलाई गई शपथ
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सांसद चुने गए अफजाल अंसारी को शपथ नहीं दिलाई गई। वे संसद भी आए थे, लेकिन अदालत के आदेश का हवाला देते हुए उन्हें इस कार्यवाही से वंचित रखा गया। इसे लेकर समाजवादी पार्टी ने कानूनी कार्रवाई करने की बात कही।
जेल में बंद हैं अमृतपाल सिंह और इंजीनियर राशिद
इंजीनियर राशिद और अमृतपाल सिंह ने चुनाव जीत लिया, लेकिन उन्होंने सांसद पद की शपथ नहीं ली। वे दोनों इस वक्त जेल में बंद हैं। जेल से ही इंजीनियर राशिद ने बारामूला से उमर अब्दुल्ला को चुनाव हरा दिया था। वहीं, अमृतपाल सिंह भी जेल में बैठकर पंजाब की खडूर साहिब सीट से सांसद चुने गए। दोनों निर्दलीय चुनाव लड़े थे।
कांग्रेस के एक और TMC के 3 सांसदों ने नहीं ली शपथ
प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब और उनके सहयोगी पीठासीन अधिकारियों ने लोकसभा के सांसदों को शपथ दिलाई। जहां कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अबतक लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ नहीं ली तो वहीं ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के तीन सांसद भी इस कार्यवाही से वंचित रह गए। शपथ नहीं लेने वाले टीएमसी सांसदों में शत्रुघ्न सिन्हा, नूरुल इस्लाम और दीपक अधिकारी शामिल हैं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि इन चारों सांसदों को कल शपथ दिलाई जा सकती है। हालांकि, अभी यह कन्फर्म नहीं है कि स्पीकर चुनाव से पहले इन्हें शपथ दिलाई जाएगी या बाद में।