जिला परिषद सदस्य की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, ताबड़तोड़ फायरिंग कर अपराधी हुए फरार

अज्ञात अपराधियों ने बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को जिला परिषद के सदस्य और चांदमारी सोसायटी कॉम्प्लेक्स के सचिव सुरेश यादव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी और ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हो गए। मृतक सिसवा पूर्वी के पैक्स अध्यक्ष भी बताए जाते हैं। मृतक सुरेश यादव के स्थानीय बीजेपी नेताओं से भी अच्छे संबंध थे। बिहार में लगातार दिनदहाड़े हो रही अपराझ की घटनाओं को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ट्रबल इंजन सरकार में डबल अपराध के डरावने नजारे! बिहार में सरकारी अपराधी कब, किसे, कहां, क्यों और कैसे मार दें, इसकी गारंटी यमराज भी नहीं दे सकते। मुख्यमंत्री जी से इस मंगलमय जंगलराज पर सवाल करना भी अपराध की श्रेणी में आता है।

पुलिस के अनुसार, बंजरिया थाना के सिसवा गोकुला निवासी सुरेश यादव नगर थाना इलाके के चांदमारी चौक के पास किसी काम से गए थे। वह वापस अपनी कार में बैठने जा रहे थे कि तभी अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और फरार हो गए। स्थानीय लोग जख्मी अवस्था में सुरेश यादव को एक निजी नर्सिंग होम ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि एक बुलेट पर सवार होकर तीन अपराधी आए और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की।

सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। अब तक सुरेश यादव की हत्या के पीछे की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस छानबीन कर रही है और अपराधियों की पहचान करने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इस घटना के बाद परिवार और समर्थकों ने चुप्पी साध ली है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि मृतक सुरेश यादव के स्थानीय बीजेपी नेताओं से भी अच्छे संबंध थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *