भारत ने ‘अभ्यास’ का किया सफल परीक्षण, तेजी से उड़ान भरने में सक्षम;

भारतीय डीआरडीओ ने आज बालेश्वर के चांदीपुर नामक परीक्षण स्थल पर स्थित आइटीआर के परिक्षण स्थल से हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट (हिट) यानी अभ्यास नामक विमान का सफल परीक्षण किया है। अभ्यास का उपयोग विभिन्न मिसाइल प्रणालियों के मूल्यांकन हेतु हवाई लक्ष्य के रूप में होता है। टेस्ट में इस विमान की निगरानी टेलिमेटरी रडार एवं इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम सहित विभिन्न ट्रैकिंग सेंसर की जांच की गई। मिसाइल का टारगेट बनने वाला विमान का डीआरडीओ ने आज कुल मिलाकर दसवां सफल परीक्षण किया। इसके पहले यह 9 बार सफलतापूर्वक परीक्षण किया जा चुका है। यह वह विमान है, जो मिसाइल टेस्टिंग के दौरान उनका टारगेट बनता है यह बहुत तेजी से उड़ान भरता है। इस पर सटीक निशाना आपकी मिसाइल की क्षमता को प्रदर्शित करता है।
इस बार का परीक्षण सिंगल बूस्टर की मदद से किया गया। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन डीआरडीओ ने ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज आइटीआर से इसे हवा में उड़ाया था। इसका नाम है, हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट ‘हिट’ यानी की अभ्यास। अभ्यास का उपयोग विभिन्न मिसाइल प्रणालियों के मूल्यांकन हेतु हवाई लक्ष्य के रूप में होता है, टेस्ट में इस विमान की निगरानी टेलिमेटरी रडार एवं इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम सहित विभिन्न ट्रैकिंग सेंसर की जांच की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *