22वें IIFA टेक्निकल अवॉर्ड्स सरदार उधम’ और ‘शेरशाह’ ने मारी बाजी

प्रतिष्ठित इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) के कार्यक्रम में हर साल बॉलीवुड के बड़े सितारे शामिल होते हैं। 22वें IIFA टेक्निकल अवॉर्ड्स के विजताओं के नाम सामने आ गए हैं। विकी कौशल की ‘सरदार उधम’ ने बाजी मार ली है। इस अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन 20 और 21 मई 2022 को अबू धाबी के यास आइसलैंड में होगा। टेक्निकल अवॉर्ड्स 9 कैटिगरी में है। ये अवॉर्ड्स सिनेमैटोग्राफी, स्क्रीनप्ले, डायलॉग, एडिटिंग, कोरियोग्राफी, साउंड डिजाइन, साउंड मिक्सिंग, बैकग्राउंड स्कोर और स्पेशल इफेक्ट्स (विजुअल्स) में दिया गया है। देखिए IIFA 2022 टेक्निकल अवॉर्ड्स के सभी विजेताओं के नाम:

किन-किन फिल्मों का रहा दबदबा

फिल्म: सरदार उधम सिंह- 3 अवॉर्ड्स

सिनेमैटोग्राफी- अविक मुखोपाध्याय
एडिटिंग- चंद्रशेखर प्रजापति
स्पेशल इफेक्ट्स (विजुअल्स)- NY वीएफएक्स वाला, एडिट एफएक्स स्टूडियोज, मेन रोड पोस्ट रशिया, सुपर 8/ BOJP

फिल्म: अतरंगी रे- 2 अवॉर्ड्स

कोरियोग्राफी- विजय गांगुली (चका चक)
बैकग्राउंड स्कोर- एआर रहमान

फिल्म: शेरशाह- 1 अवॉर्ड

स्क्रीनप्ले- संदीप श्रीवास्तव

फिल्म: थप्पड़- 1 अवॉर्ड

संवाद- अनुभव सिन्हा, मृण्मयी लागू

फिल्म: तानाजी: द अनसंग वॉरियर -1 अवॉर्ड

साउंड डिजाइन – लोचन कानविन्दे

फिल्म: 83- 1 अवॉर्ड

साउंड मिक्सिंग- अजय कुमार पीबी, माणिक बत्रा

ये सुपरस्टार्स करेंगे परफॉर्म

 

आईफा अवॉर्ड्स को सलमान खान, रितेश देशमुख और मनीष पॉल होस्ट करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *