नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने शुक्रवार को स्पाइसजेट की खजुराहो-दिल्ली उड़ान (SpiceJet Khajuraho to Delhi) को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हरी झंडी दिखाई। एयरलाइन दिल्ली और खजुराहो के बीच सप्ताह में दो बार- शुक्रवार और रविवार को उड़ानें संचालित करेगी। यह उड़ान केंद्र की क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान के तहत संचालित होगी। विमानन कंपनी ने कहा कि वह 22 फरवरी से दिल्ली-शारजाह के लिए उड़ान का संचालन शुरू करेगी। दिल्ली-खजुराहो-दिल्ली सेक्टर पर UDAN का किराया 3,209 रुपये से शुरू होगा और इसमें टैक्स जुड़ेगा। एयरलाइन 24 उड़ानें भी शुरू करेगी और अपने नेटवर्क पर पहली बार दिल्ली को शारजाह से जोड़ेगी।
लॉन्च के बारे में बताते हुए स्पाइसजेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, अजय सिंह ने कहा, हमें अपने नेटवर्क में खजुराहो को जोड़कर खुशी हो रही है क्योंकि हम 18 फरवरी, 2022 से 24 नई उड़ानें शुरू कर रहे हैं। खजुराहो, यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल है। 15वां उड़ान गंतव्य, कला और संस्कृति के अपने समृद्ध इतिहास के लिए दुनिया भर से पर्यटकों को आकर्षित करता है। स्पाइसजेट खजुराहो को दिल्ली से नॉन-स्टॉप उड़ान से जोड़ने वाली एकमात्र एयरलाइन होगी और हमें इस ऐतिहासिक शहर और राज्य की यात्रा और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बहुत जरूरी प्रोत्साहन देने पर गर्व है। स्पाइसजेट के शेयर 18 फरवरी को 0.2 प्रतिशत बढ़कर 62.9 रुपये प्रति शेयर पर थे, जो पहले दिन में 0.7 प्रतिशत तक चढ़े थे।