केंद्र सरकार की तरफ से अगर डीए में 4 फीसदी का इजाफा किया गया तो फिर यह 54 प्रतिशत हो जाएगा। मौजूदा समय में कर्मचारियों को 50 फीसदी डीए का लाभ मिल रहा है। इससे सैलरी में तगड़ी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। अगर आपकी बेसिक सैलरी 30,000 रुपये है तो 4 फीसदी डीए के हिसाब से करीब 1,200 रुपये महीना बढ़ जाएंगे, जो किसी बढ़िया ऑफर की तरह है। केंद्र सरकार की तरफ से अगर डीए में 4 फीसदी का इजाफा किया गया तो फिर यह 54 प्रतिशत हो जाएगा। मौजूदा समय में कर्मचारियों को 50 फीसदी डीए का लाभ मिल रहा है। इससे सैलरी में तगड़ी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। अगर आपकी बेसिक सैलरी 30,000 रुपये है तो 4 फीसदी डीए के हिसाब से करीब 1,200 रुपये महीना बढ़ जाएंगे, जो किसी बढ़िया ऑफर की तरह है।
इस हिसाब से हर साल करीब 14,400 रुपए का इजाफा देखने को मिलेगा, जो हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी है। करीब 1 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसका लाभ देखने के लिए मिलेगा। सरकार 8वें वेतन आयोग के गठन पर भी गुड न्यूज दे सकती है, जो किसी बड़ी सौगात की तरह होगी। अगर अब 8वें वेतन आयोग का गठन किया गया तो फिर इसे दो साल बाद यानी वर्ष 2026 में लागू किया जाएगा। इससे पहले वर्ष 2016 में सातवां वेतन आयोग लागू किया गया था। हर दस साल में सरकार नया वेतन आयोग लेकर आती है। वेतन आयोग लागू होने से सैलरी में बंपर बढ़ोतरी देखने को मिलती है।
वेतन आयोग लागू होने के बाद सैलरी में होने वाली बंपर बढ़ोतरी का इंतजार सभी कर्मचारियों को रहता है। अब अगर 8वें वेतन आयोग की घोषणा की जाती है तो फिर कर्मचारियों की मौज आना बिल्कुल तय मानी जा रही है। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा डीए में 4% का इजाफा और 8वें वेतन आयोग की घोषणा कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए एक बड़ी सौगात साबित हो सकती है। इससे न केवल उनकी सैलरी में तगड़ी बढ़ोतरी होगी, बल्कि उनके जीवन स्तर में भी सुधार होगा। ऐसे में अब सभी की निगाहें सरकार के अगले कदम पर टिकी हुई हैं।