बुधावर को एक बार फिर शेयर बाजार ने खराब शुरुआत की है। आज सुबह सेंसेक्स 411.77 अंक की गिरावट के साथ 56,944.84 अंक पर खुला। वहीं, नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज यानी निफ्टी आज 113.75 अंकों की गिरावट के साथ 17087.05 अंक पर खुला है। बता दें, कल यानी मंगलवार को सेंसेक्स 776.72 अंक की तेजी के साथ 57,356.61 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी भी कल उछाल के साथ बंद हुआ था।
BSE में आज सुबह 9:30 बजे रिलायंस के शेयरों में सबसे अधिक 1.50% की उछाल देखने को मिली। वहीं एनटीपीसी, कोटक महिन्द्रा बैंक और टाटा स्टील के शेयर भी हरे निशान के ऊपर कारोबार कर रहे थे। दूसरी तरफ बजाज फाइनेंस के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली है। टाइटन, एक्सिस बैंक सहित कई अन्य कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई है।