बलौदाबाजार 27 अप्रैल 2022/कलेक्टर डोमन सिंह ने आगामी 30 अप्रैल और 1 मई को कोरोना टीकाकरण का विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए है। इसके लिए उन्होंने अधिक से अधिक टीकाकरण अधिकारियों-कर्मचारियों का टीम तैयार करने को कहा है।टीकाकरण के लिए 1 दिन 1 टीम 2 साइट में टीकाकरण करने की योजना बनाएं। इन दो दिनों में पंचायत भवन खुला रहे, गांव में कोटवारों से मुनादी कराया जाए और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका आवश्यक मदद करें। कोरोना टीकाकरण के लिए पंचायत स्तर पर रैली निकलवाए एवं नारे लगाते हुए लोगों को प्रोत्साहित करें।
कलेक्टर ने एसडीएम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, सीएमओ नगरी निकाय, बीएमओ, बीपीएम को कार्य योजना एवं ग्राम वार कार्यक्रम की तैयारी करने के निर्देश दिए है। इसी तरह गौठान प्रबंधन समिति, गोधन खरीदी करने वाले महिला समूह, गौठान में काम प्राप्त करने वाले सभी महिला समूह के सदस्यों द्वारा रैली के माध्यम से लोगों को प्रेरित करे। डोर टू डोर जाने हेतु टीम में पंचायत के जनप्रतिनिधियों से अपील करें। सचिव, महिला समूह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं गोधन से जुड़े हुए महिला समूह के सदस्यो को भी टीम में सदस्य बनाने के निर्देश दिए।
विष्णु/67/
समाचार
परिवहन सुविधा केन्द्र हेतु जिले के स्थानीय निवासी से आवेदन आमंत्रित
आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई
रायपुर 27 अप्रैल 2022/परिवहन सुविधा केन्द्र मार्गदर्शिका के तहत बलौदाबाज़ार जिला अंतर्गत 18 परिवहन सुविधा केन्द्र की स्थापना किया जाना है। इसके लिए अर्हताधारी इच्छुक आवेदकों से आगामी 10 मई 2022 को शाम 5.30 बजे तक निर्धारित प्रारूप में जिला परिवहन कार्यालय बलौदाबाजार में आमंत्रित किया गया है। इसके लिए आवेदक निर्धारित शुल्क 2 सौ रूपये जमा कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि व समय के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
परिवहन सुविधा केन्द्र हेतु जिले के स्थानीय निवासी को ही प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदन शुल्क किसी भी दशा में वापसी योग्य नहीं होगा। इससे संबंधित अर्हताएं, नियम एवं शर्तें जिला परिवहन कार्यालय बलौदाबाजार में कार्यालयीन दिवसों में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त की जा सकती है या छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर, नवा रायपुर द्वारा जारी परिवहन सुविधा केन्द्र मार्गदर्शिका 2022 का अवलोकन किया जा सकता है।