नई दिल्ली 27/04/2022- बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने 696 क्रेडिट मैनेजर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। बीओआई की इस भर्ती में योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 26 अप्रैल से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई 2022 है। बीओआई के इस भर्ती अभियान के तहत कुल 696 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। आगे दिए रिक्तियों का ब्योरा, आवेदन योग्यता व अन्य शर्तें-
रिक्तियों का विवरण:
अर्थशास्त्री: 2 पद
स्टैटिक्स : 2 पद
रिस्क मैनेजर: 2 पद
क्रेडिट एनालिस्ट: 53 पद
क्रेडिट ऑफिसर: 484 पद
टेक अप्रैसल: 9 पद
आईटी ऑफिसर – डाटा सेंटर: 42 पद
मैनेजर आईटी: 21 पद
सीनियर मैनेजर आईटी: 23 पद
मैनेजर आईटी (डेटा सेंटर): 6 पद
सीनियर मैनेजर आईटी (डेटा सेंटर): 6 पद
सीनियर मैनेजर (नेटवर्क सिक्योरिटी): 5 पद
सीनियर मैनेजर (नेटवर्क रूटिंग और स्विचिंग स्पेशलिस्ट): 10 पद
मैनेजर (एंड पॉइंट सिक्योरिटी): 3 पद
मैनेजर (डेटा सेंटर) – सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर सोलारिस/यूनिक्स: 6 पद
मैनेजर (डेटा सेंटर) – सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर विंडोज: 3 पद
मैनेजर (डेटा सेंटर) – क्लाउड वर्चुअलाइजेशन: 3 पद
मैनेजर (डेटा सेंटर) – स्टोरेज और बैकअप टेक्नोलॉजी: 3 पद
मैनेजर (डेटा सेंटर – एसडीएन-सिस्को एसीआई पर नेटवर्क वर्चुअलाइजेशन): 4 पद
मैनेजर (डेटाबेस विशेषज्ञ): 5 पद
मैनेजर (टेक्नोलॉजी आर्किटेक्ट): 2 पद
मैनेजर (एप्लीकेशन आर्किटेक्ट): 2 पद
आवेदन शुल्क : 850 रुपए।
आवेदन योग्यता :
बीओआई की इस भर्ती में जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हों वे आवेदन योग्यता और आयु सीमा की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं।