मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में असिस्टेंट डायरेक्टर की पोस्ट पर पदस्थ पूजा थापक की आत्महत्या को लेकर पूरे प्रशासनिक महकमे में चर्चाओं का बाजार गर्म है। पूजा वर्तमान में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल की जनसंपर्क अधिकारी थी।
इस घटना पर पूजा के परिजनों ने बताया कि पूजा ने आखिरी कॉल अपनी मां को किया था पूजा ने उन्हें बताया कि मैं मरने जा रही हूं। इसके बाद पूजा की मां ने दामाद निखिल को फोन कर यह बात बताई। निखिल कमरे में पहुंचा तो गेट अंदर से बंद था। करीब आधे घंटे गेट को खोलकर पूजा को फंदे से उतार कर अस्पताल पहुंचाया।
वही पूजा के पिताजी और जीएन थापक का कहना है कि 2 साल पहले बेटी की अरेंज मैरिज हुई थी। उनका दामाद निखिल शराब पीने का आधी हो चुका है। बेटी पूजा हमेशा इसका विरोध करती थी। सास से भी आए दिन छोटी-छोटी बातों पर विवाद होता रहता था। पूजा इसकी शिकायत निखिल से करती तो, वह अपनी मां का ही पक्ष लेता था।
पूजा के पिता ने बताया कि पिछले दिनों पति और सास के झगड़े से परेशान होकर पूजा बेंगलुरु में अपने भाई के पास चली गई थी। 8 जुलाई को निखिल के काफी मनाने पर फ्लाइट से भोपाल आई और पति के साथ रहने लगी। अगले ही दिन 9 जुलाई की सुबह निखिल की मां ने बेटी से विवाद किया और निखिल ने भी पूजा को और निखिल ने भी पूजा के साथ जमकर झगड़ा किया।
जीएन थापक का कहना है कि झगड़ा होने के बाद बेटी हमारे घर ग्वालियर आ रही थी। लेकिन उसकी सास का फोन आया और उसने उसे स्टेशन से वापस बुला लिया। कहा कि अपने बेटे को साथ लेकर जाओ। इसके बाद दोबारा विवाद हुआ और यह घटना हो गई। एसीपी दीपक नायक ने बताया कि निखिल और पूजा के बीच विवाद बहुत पहले से चल रहा था। दोनों की पहले काउंसलिंग भी कराई जा चुकी थी। शुरुआती जांच में आपसी विवाद के बाद आत्महत्या की आशंका है। फिलहाल पुलिस अभी परिजनों के बयान दर्ज कर रही है।