ब्रिटेन की संसद में सदन की कार्रवाई के दौरान पॉर्न देखने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। गुरुवार को पत्रकारों ने इस बाबत ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से सवाल पूछा जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि काम करने की किसी भी जगह पर पॉर्न फिल्म देखना बिलकुल अस्वीकार्य है।
गौरतलब है कि ब्रिटेन के पीएम भी इन दिनों जांच का सामना कर रहे हैं। उनपर लॉकडाउन के दौरान पार्टी करने का आरोप है। बॉरिस जॉनसन ने कहा था कि वो जानबूझूकर पार्टी में शामिल नहीं हुए थे। ब्रिटेन की संसद अब बोरिस जॉनसन के इसी दलील की जांच कर रही है कि वो सच बोल रहे हैं या नहीं। बोरिस जॉनसन पर लॉकडाउन के नियम तोड़ने को लेकर जुर्माना भी लग चुका है। इसके अलावा खास बात ये कि अक्टूबर में ब्रिटेन में आम चुनाव होने हैं।
दरअसल पत्रकारों ने बोरिस जॉनसन से पूछा था कि संसद की कार्रवाई के दौरान सांसद द्वारा अपने फोन में पॉर्न देखने की खबर पर आपका क्या कहना है? इसके जवाब में बोरिस जॉनसन ने कहा- जाहिर तौर पर कोई भी शख्स काम करने की जगह पर इस तरह की हरकत करता है तो वो बिलकुल अस्वीकार्य है। आप छोटा-बड़ा कोई भी काम कर करते हों लेकिन काम करने की जगह पर आ ऐसा बिलकुल नहीं कर सकते। ये अस्वीकार्य है।
पीएम जॉनसन ने कहा कि बुधवार को इस मामले में केस दर्ज किया गया था। जानकारी के मुताबिक जो शख्स सदन में पॉर्न देखता हुआ पकड़ा गया वो दरअसल बोरिस जॉनसन की ही कंजर्वेटिव पार्टी का सांसद है। हालांकि वो कौन है इसके नाम का खुलासा होना अभी बाकी है। बोरिस जॉनसन का कहना है कि इस मामले में तय पूरी जांच और कार्रवाई की जाएगी।