भारतीय महिला टीम को यूएई के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम की स्टार ऑलराउंडर श्रेयंका पाटिल चोट के कारण महिला एशिया कप से बाहर हो गईं हैं। श्रेयंका को शुक्रवार को दांबुला स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के पहले मैच के दौरान उंगली में चोट लगी थी।
गत चैम्पियन भारत ने शनिवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को सात विकेट से हराया। यूएई को हरमनप्रीत कौर की टीम को हराने के लिए चमत्कारिक प्रदर्शन करना होगा।
पाकिस्तान की पारी के दौरान ऑलराउंडर श्रेयंका पाटिल को एक कैच पकड़ते समय बाएं हाथ की चौथी उंगली में चोट लगी। चोट लगने के बाद भी पाटिल ने मैच में गेंदबाजी की। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 3.2 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिए। इससे पहले महिला प्रीमियर लीग में भी श्रेयंका को इसी जगह चोट लगी थी, जिसके कारण वह कई मैचों से बाहर रही थी। श्रेयंका ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चार विकेट हॉल लेकर दमदार वापसी की थी। इसके साथ ही, उन्हें पर्पल कैप के साथ-साथ सीजन की सर्वश्रेष्ठ उभरती हुई खिलाड़ी का पुरस्कार भी मिला।