प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के तहत लोगों को 10 लाख रुपये तक का लोन लेने की सुविधा थी. लेकिन अब सरकार ने इस लिमिट को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया है. इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 अप्रैल 2015 को शुरू किया गया था.
MUDRA एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) कंपनी है, जो लघु और कुटीर उद्योग को बढ़ावा देती है. इस योजना के तहत कॉमर्शियल बैंक, स्मॉल फाइनेंस बैंक, MFIs और NBFCs से लोन दिया जाता है. इस लोन के लिए आवेदन गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु/सूक्ष्म उद्योगों से संबंधित लोग कर सकते हैं.
MSME के लिए 100 करोड़ तक का लोन
निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में लघु और कुटीर उद्योग के लिए 100 करोड़ रुपये तक का लोन देने की घोषणा की है. लघु और कुटीर उद्योग के लिए मोदी सरकार ने क्रेडिट गारंटी स्कीम की अनाउंमेंट की है. सरकार MSME के लिए 100 करोड़ रुपये तक की गांरटी लेकर आई है. इस क्रेडिट गारंटी स्कीम के तहत बिना किसी कोलेटरल और थर्ड पार्टी गारंटी के लोन लिया जा सकता है. निर्मला सीतारमण ने भी कहा कि मशिनरी की खरीद पर टर्म लोन दिया जाएगा.