अगर आपके पास भी बैंक का क्रेडिट कार्ड है, तो खबर आपके लिए है

अगर आपके पास भी HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड , इस महीने से इससे जुड़े नियम में बदलाव हो रहा है, जिसका असर आपके मंथली खर्च पर पड़ सकता है. साथ ही आपको ज्‍यादा चार्ज देना पड़ सकता है.

अगर आप एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल थर्ड पार्टी ऐप जैसे CRED, PayTM, Cheq, MobiKwik और Freecharge के जरिए रेंट पेमेंट के लिए करते हैं तो आपको 1 प्रतिशत का एक्स्‍ट्रा फीस देना होगा. इसके लिए बैंक की ओर से मैक्सिमम लिमिट को 3,000 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन सेट किया गया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, यूटिलिटी लेन-देन को लेकर भी एक्स्ट्रा चार्ज लगाया जा रहा है. हालांकि, 50,000 रुपये के कम के लेन-देन पर किसी भी तरह का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगाया जाएगा, लेकिन इस तरह के पेमेंट की वैल्यू 50,000 रुपये से ज्यादा होना पर 1 फीसदी की दर से चार्ज वसूला जाएगा, प्रति ट्रांजैक्शन लिमिट 3,000 रुपये तय की गई है. अगर आप एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए फ्यूल पेमेंट करते हैं, तो अब एक्‍स्‍ट्रा चार्ज देना पड़ेगा. अगर कार्ड होल्‍डर्स 15,000 रुपये से कम का ऑयल पेमेंट करता है तो फिर कोई शुल्‍क नहीं लगेगा, लेकिन इससे ज्‍यादा के ट्रांजेक्‍शन के लिए 1 फीसदी का चार्ज देना होगा. बीमा प्रीमियम के भुगतान की बात करें, तो Insurance Payments पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा. किसी भी तरह के एजुकेशनल पेमेंट्स का भुगतान थर्ज पार्टी ऐप्स के जरिए किए जाने पर 1 फीसदी की दर से शुल्क लगाया जाएगा, हालांकि, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स की आधिकारिक वेबसाइट या POS मशीनों के जरिए किए जाने वाले डायरेक्ट पेमेंट पर इस तरह का कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा. इसके अलावा इंटरनेशनल एजुकेशनल पेमेंट्स को भी इस शुल्क से छूट दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *