CG – हरेली त्यौहार पर बांस से बनी गेड़ी और हल के साथ नजर आ रहे कौन है ये DSP साहब….आखिर क्या कहते है हरेली त्यौहार पर….

रायपुर– यूं तो आपने कई अधिकारियों की अलग-अलग तस्वीर आपने देखी होगी लेकिन एक ऐसी तस्वीर हम आपको दिखा रहे हैं छत्तीसगढ़ के एक डीएसपी जिनका नाम यदुमनी सिदार है और वे जांजगीर चांपा जिले में उप पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ है… वायरल हो रही तस्वीर में साफ नजर आ रही है कि डीएसपी साहब बांस से बनी गेड़ी और हल के साथ नजर आ रहे है,, लोगो ने भी इस फोटो की काफी तारीफ की…

हरेली को लेकर वे लिखते है…

हरेली छत्तीसगढ़ के कृषक,खेतिहर ,मजदूर,कामगारों छत्तीसगढ़ के सभी निवासियों का महान लोक पर्व है श्रावण महीना के कृष्ण पक्ष के अमावस को मनाया जाता है किसान कृषि कार्य का अंतिम बियासी करने के पश्चात कृषि ओजार जैसे नागर ,गैंती,राम्पा ,बसूला वगैरह की घर के आँगन में परम्परागत ढंग से पूजा और कृषि उपयोग में लिए जाने वाले बैलों को आराम देते हैं !

चारों तरफ खेत खलिहानों में मनमोहक और आँखों को सुकून देने वाले हरियाली ,नन्हेनन्हे धान के पौधे,देखने व ठंडी हवाएं से आनंद मिलता है !गाँव मे उत्साह का माहौल रहता है मनोरंजन के तौर पर गेड़ी चढ़ना,परम्परागत खेल,पारंपरिक गीतसंगीत का आयोजन किया जाता है घर के आंगन में गोबर से भित्तिचित्र से रेखांकित करते हैं और नीम पेड़ की पत्ती को घर के दरवाजे में आस्था के साथ लगाते हैं !

पूजा पाठ करने के पश्चात चावल,गुड़,उड़द,अन्नसे बने पकवान लोग खाते और खिलाते हैं लोग दूध दही हलुआ,पूड़ी खाते हैं ! इस तरह हरेली का पर्व हमारे लोक जीवन के प्राकृतिक हरीतिमा का एहसास दिलाता है सबके जीवन मे हरापन बिखरे और निखरे माटी से जुड़े परम्पराओ को सुदृढ़ रखें आप सभी को हरेली की शुभकामनाएँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *