बड़ी खबर- इन 5 बैंकों पर रिजर्व बैंक ने लगाया भारी जुर्माना

रिजर्व बैंक ने 2 बैंक और 3 फाइनेंस कंपनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इसके तहत सीएसबी बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडियाऔर मुथूट हाउसिंग फाइनेंसहित पांच इकाइयों पर भारी जुर्माना लगाया गया है. जिन बैंकिंग युनिट पर RBI का डंडा चला है उनमें निडो होम फाइनेंस लिमिटेडऔर अशोका विनियोग लिमिटेड भी शामिल है. यह जुर्माना रेगुलेटरी नॉर्म्स के उल्लंघन के चलते लगाया गया है. चलिए जानते हैं आरबीआई से किस पर और कितना- कितना जुर्माना लगाया है…

CSB Bank पर 1.86 करोड़ रुपये का जुर्माना

Union Bank of India पर 1.06 करोड़ रुपये का जुर्माना

Muthoot Housing Finance पर 5 लाख रुपये का जुर्माना

Nido Home Finance और Ashoka Viniyoga पर 3.1 लाख रुपये का जुर्माना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *