बलौदबाजार जिले में 10 जून को हुई आगजनी और हिंसा मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बलौदबाजार पुलिस ने भिलाई नगर के विधायक देवेन्द्र यादव को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। बलौदा बाजार पहुंचने से पहले उनके निवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा शुरू हुआ, वहीं रात 8 बजे विधायक बलौदा बाजार पहुंचे, और कार्यकर्ताओ का प्रदर्शन यहां भी चल रहा था।इसके बाद उन्हें लगभग 2 घंटे तक पुलिस लाइन में रखा गया जिसके बाद न्यायालय पहुंचे और फिर न्यायलय के आदेश के बाद उन्हें रायपुर के सेंट्रल जेल पर भेजा गया। वही उनको 3 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।
आपको बता दे की भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को बलौदा बाजार में 10 जून को हुई आगजनी और हिंसा मामले में पुलिस द्वारा कई बार नोटिस भेजा जा चुका था इसके बाद आज शनिवार को बलौदा बाजार पुलिस ने पूरे टीम के साथ पहुंचकर भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर बलौदाबाजार लाया गया वहीं इससे पहले भिलाई में उनके निवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया साथ ही साथ बलौदा बाजार पहुंचने पर कांग्रेस समर्थकों ने भिलाई से पहुंचकर और जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोतवाली और न्यायालय के सामने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस बल वहां पर मौजूद रही और मामले को शांत करने की कोशिश करने लगी। लिहाजा विधायक देवेंद्र यादव को बलौदा बाजार पहुंचने पर पुलिस लाइन में 2 घंटे तक रखा गया जिसके बाद उन्हें देर रात न्यायालय में पेश किया गया फिर न्यायालय के आदेश के बाद उन्हें तीन दिनों के लिए रायपुर के सेंट्रल जेल पर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।
नोट- विधायक के ऊपर लगी धाराएं…
अपराध क्र. 386/2024 धारा 153A,501(1),505(1)(B),501(1)(C),109,120बी, 147,148,149,186,353,332, 333,307,435,436,341,427 भादवि एवं 03,04 सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984