हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024ने देश के अरबपतियों की लिस्ट जारी कर दी है. देश के सबसे अमीर व्यक्ति का ताज अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी को मिला है.
मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ते हुए वह देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन बन गए हैं. वहीं इस लिस्ट में 21 साल के एक लड़के ने भी अपनी जगह बनाई है. जेप्टो के सह-संस्थापक कैवल्य वोहरा सबसे कम उम्र के अरबपति बन गए हैं. उनकी कुल संपत्ति 3,600 करोड़ रुपये की है. मात्र 21 साल के कैवल्य वोहरा ने साल 2021 में जैप्टो की स्थापना की थी. वहीं इसी कंपनी के एक और को-फाउंडर आदित पालिचा भारत के दूसरे सबसे कम उम्र के अरबपति बन गए हैं. वह केवल 22 साल के हैं.
कैवल्य वोहरा और आदित पालिचा दोनों स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के छात्र थे, मगर अपने उद्यमिता के सपने को पूरा करने के लिए दोनों ने कंप्यूटर साइंस का कोर्स को बीच में ही छोड़ दिया था. इसके बाद देश में कोरोना महामारी के दौरान जरूरी चीजों की डिलीवरी की बढ़ती मांग को देखते हुए साल 2021 में क्विक डिलीवरी ऐप जेप्टो की स्थापना की. इस सेक्टर में अमेजन, स्विगी इंस्टामार्ट, ब्लिंकिट और टाटा ग्रुप की बिगबास्केट जैसी कई कंपनियां पहले से मौजूद थी.