रायपुर– कोयला घोटाले में जेल में बंद निलंबित IAS समीर विश्वोई, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी और कस्टम मिलिंग घोटाले में मार्कफेड के पूर्व MD मनोज सोनी की जमानत याचिका पर रायपुर कोर्ट में सुनवाई होगी। इसके पहले कोयला घोटाले में जांच कर रही EOW ने शुक्रवार को नई गिरफ्तारी की है। EOW ने रजनीकांत तिवारी को गिरफ्तार किया है, जो 14 दिन की रिमांड पर है। बताया जा रहा है कि रजनीकांत, सूर्यकांत तिवारी का बड़ा भाई है। EOW की 12 सितंबर तक आरोपी से पूछताछ करेंगे। संभावना है कि इस मामले में पूछताछ के बाद कुछ नए खुलासे होंगे।