बैंक जाने से पहले जन ले इन तारीखों में, सितंबर में 15 दिन बैंक रहेंगे बंद

नए महीने की शुरुआत हो गई है. ऐसे में सितंबर की शुरुआत के साथ ही कई ऐसे वित्तीय बदलाव हुए हैं, जो आप पर सीधे तौर पर प्रभाव डाल सकते हैं. इसमें बैंक हॉलिडे भी शामिल हैं.

इन त्योहारों और जयंती के कारण बैंक रहेंगे बंद

  • 1 सितंबर, 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा.
  • 4 सितंबर, 2024- श्रीमंत शंकरदेव की तिरोभाव तिथि पर गुवाहाटी में बैंकों में अवकाश रहने वाला है.
  • 7 सितंबर, 2024- गणेश चतुर्थी के त्योहार के कारण अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद, नागपुर, और पणजी बैंकों में अवकाश रहने वाला है.
  • 8 सितंबर, 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक रहेंगे
  • 14 सितंबर, 2024- दूसरे शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.
  • 15 सितंबर-2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 16 सितंबर, 2024- बारावफात के मौके पर अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रांची, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे.
  • 17 सितंबर, 2024- मिलाद-उन-नबी के कारण गंगटोक और रायपुर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 18 सितंबर, 2024- पंग-लहबसोल की वजह से गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.
  • 20 सितंबर, 2024- ईद-ए-मिलाद-उल-नबी पर जम्मू और श्रीनगर में बैंकों में अवकाश रहेगा.
  • 21 सितंबर, 2024- श्री नारायण गुरु समाधि दिवस पर कोच्चि और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेगा.
  • 22 सितंबर, 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 23 सितंबर, 2024- महाराजा हरिसिंह के जन्मदिन के कारण जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहने वाला है.
  • 28 सितंबर, 2024- चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहने वाला है.
  • 29 सितंबर, 2024- रविवार के दिन पूरे देश में बैंक बंद रहने वाले हैं.

बैंकों के बंद रहने पर भी नहीं रुकेंगे काम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *