आबकारी विभाग जिला बलौदाबाजार की संयुक्त कार्यवाही, घटमड़वा से…दो लाख ग्यारह हजार रुपए बाजार मूल्य का महुआ शराब तथा महुआ लाहन जप्त

कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री एल के गायकवाड़ जिला बलौदाबाजार के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में जिला बलौदाबाजार की सयुंक्त टीम के द्वारा वृत्त कसडोल के ग्राम घटमढ़वा डेरा में दिनांक 01/09/2024 को दबिस दी गई I मौके पर 70 लीटर महुआ मदिरा जप्त किया गया एवं महुआ शराब निर्माण के लिए तैयार 85 बोरियों में रखे कुल 3400 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया तथा सैंपल लेकर गवाहों के समक्ष महुआ लाहन नष्टीकरण किया गया l जप्त की गई सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 2 लाख 11 हजार रूपये है। अज्ञात आरोपीयों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम धारा 34(2) ,59(क) का प्रकरण कायम कर पतासाजी किया जा रहा है l उक्त कार्यवाही में जिले में पदस्थ आबकारी उपनिरीक्षक श्री जलेश सिंह, श्री मनराखन नेताम, श्री दिनेश साहू , श्रीमती मोतिन बंजारे , श्री देवनंदन टंडन एवम आबकारी मुख्य आरक्षक श्री सूर्यकांत वर्मा , देवीप्रसाद तिवारी, जाफर बैग, राधागिरी, तथा नगर सैनिक दुर्गेश्वरी , राजकुमारी पैकरा ड्राइवर अन्नु धीवर, निलेश टंडन का विशेष योगदान रहा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *