नरवाना के गांव बिधराना के पास हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर सोमवार-मंगलवार की मध्यरात्रि एक बजे बड़ा हादसा हो गया। कुरुक्षेत्र के मर्चहेड़ी गांव से राजस्थान के गोगामेड़ी लेकर जा रहे टाटा-एस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इसमें एक बच्चे और महिला समेत सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि नौ श्रद्धालु घायल हो गए। छह श्रद्धालुओं की हालत गंभीर हैं, इन्हें हिसार के अग्रोहा मेडिकल कालेज में दाखिल कराया गया है। जींद प्रशासन और पुलिस देर रात तक मृतकों की पहचान में जुटा था।
जानकारी के अनुसार, कुरुक्षेत्र के गांव मर्चहेड़ी के गांव से करीब 15 लोग एक टाटा-एस में गोगामेड़ी जाने के लिए सोमवार शाम को रवाना हुए थे। इनमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे। रात करीब एक बजे इनका वाहन जब हिसार-चंडीगढ़ हाईवे-152 पर नरवाना के गांव बिधराना और शिमला के बीच पहुंचा तो लक्कड़ से लदे एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर लगने के बाद टाटा-एस सड़क से नीचे गड्ढों में पलट गया। घायलों की चीख पुकार के बाद हाईवे पर रुके अन्य वाहन चालकों ने उन्हें संभालने की कोशिश की। अंधेरा होने के कारण उन्हें सफलता नहीं मिली। नरवाना पुलिस ने सात एंबुलेंस से सभी को नरवाना के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया।