प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार से ब्रुनेई और सिंगापुर की अधिकारिक यात्रा पर होंगे। सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने के लिए सुल्तान हाजी हसनल बोलकिया के निमंत्रण पर पीएम 3-4 सितंबर को ब्रुनेई का दौरा करेंगे। भारत और ब्रुनेई के राजनायिक संबंधों को हाल ही में 40 साल पूरे हुए हैं। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री पहली ब्रुनेई यात्रा है। ब्रुनेई के बाद 4-5 सितंबर को पीएम मोदी सिंगापुर की यात्रा पर होंगे। यहां पर निवेश और पर्यटन से जुड़े मुद्दों को लेकर बातचीत होगी। पीएम मोदी 6 सालों के बाद सिंगापुर के दौरे पर जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री की यह यात्रा भारत की एक्ट-ईस्ट पॉलिसी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगी। इस क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव और उसकी दादागिरी को कम करने के लिए भारत सरकार हमेशा से ही प्रयासरत रही है। पीएम मोदी की यह यात्रा भारत और इन आसियान देशों के बीच में एक मजबूत संबंधों को और मजबूत करने का प्रयास होगा।