पूर्वोत्तर नाइजीरिया में संदिग्ध बोको हरम के चरमपंथियों ने एक भयानक हमला किया जिसमें कम से कम 100 ग्रामीणों की मौत हो गई. ये घटना रविवार को योबे के तारमुवा परिषद क्षेत्र में हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार 50 से ज्यादा चरमपंथी बाइक पर सवार होकर आए और उन्होंने पहले तो गोलीबारी की और फिर बिल्डिंग में आग लगा दी.
योबे के उप-गवर्नर इदी बार्डे गुबाना ने बताया कि हमले में 34 लोगों की मौत हो गई है. लेकिन स्थानीय नेता जना उमर के अनुसार, असली संख्या 102 है. उन्होंने कहा कि कई लोग या तो अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही दफनाए जा चुके थे या उनके शवों को अन्य स्थानों पर ले जाया गया था. उमर ने यह भी बताया कि अभी भी कई लोग लापता हैं और उनकी तलाश जारी है.