मैक्स लोडर और एसी बस की टक्कर में 16 लोगों की मौत हो गई है। इसमें पांच बच्चे भी शामिल हैं, यूपी में शुक्रवार की शाम भीषण हादसा हो गया, 17 लोग घायल हैं। हादसा आगरा अलीगढ़ बाईपास रोड पर मतई गांव के पास हुआ है। बस आगरा से देहरादून जा रही थी। उसने अपने आगे चल रहे मैक्स लोडर को पीछे से टक्कर मारी है। सीएम योगी ने भी हादसे का संज्ञान लिया है। अधिकारियों को बचाव और राहत कार्य में लगने का निर्देश दिया। आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को हाथरस और अलीगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वाले सभी आगरा के खन्दौली क्षेत्र के रहने वाले हैं।
रोडवेज के चालक परिचालक भी घायल हो गए। हालांकि रोडवेज के अधिकारियों की मानें तो बस में 22 यात्री सवार थे। जिसमें कुछ यात्रियो को हल्की चोट आई है। वह उपचार करा कर चले गए। घायल चालक परिचालक का अलीगढ़ में उपचार जारी है। रोडवेज के अधिकारी पल पल की जानकारी करने में जुटे रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस की सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का निर्देश है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से भी मृतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपये और घायलों को 50 हज़ार रुपये देने की घोषणा की है।