देश में मंकीपॉक्स के पहले केस की पुष्टि हो गई है। एमपॉक्स से प्रभावित देश की हाल में यात्रा करके आए व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। मरीज को एक बड़े अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में कड़ी निगरानी में रखा गया है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है और हर संदिग्ध मामले में स्क्रीनिंग और जांच पर फोकस करने को कहा है। मंत्रालय इस पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं और लोगों को पैनिक न होने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि लैब जांच में मरीज में वेस्ट अफ्रीकन क्लेड- 2 स्ट्रेन की पुष्टि हुई है और मरीज की हालत स्थिर बनी हुई है। मरीज में बीमारी के कोई लक्षण नहीं हैं और ना ही वह किसी अन्य बीमारी से पीड़ित है।