शेयर बाजार ने एक बार फिर इतिहास रचा है। बीएसई सेंसेक्स 1439.55 अंक उछलकर 82,962.71 अंक पर बंद हुआ। यह अब तक की सबसे बड़ी क्लोजिंग है। वहीं, ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स 83116 अंक तक गया।
यह सेंसेक्स का ऑल टाइम हाई है। एनएसई निफ्टी की बात करें तो 470.45 अंक चढ़कर अबतक के उच्चतम स्तर 25,388.90 अंक पर बंद हुआ है। बीएसई के 30 शेयरों की बात करें तो एनटीपीसी, एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 3 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुए। इसके अलवा जेएसडबल्यू स्टील, अडानी पोर्ट्स, एसबीआई, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एलएंडटी और कोटक बैंक के शेयर 2 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुए।