रेडक्रास समिति के पुनर्गठन प्रक्रिया जल्द होगा शुरू – एम के राऊत,, प्रदेश में पहली बार होगा समितियों में निर्वाचन

बलौदाबाजार, 18 सितम्बर 2024/ भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह जनरल सेक्रेटरी श्री एम. के. राऊत की अध्यक्षता में बुधवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला रेडक्रास समिति के पुनर्गठन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने हेतु आवश्यक तैयारी के निर्देश दिए गए तथा समिति में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने सदस्यता अभियान चलाने व फण्ड की मजबूती पर जोर दिया गया। इसके साथ ही समिति से सम्बंधित सभी गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमेन श्री अशोक अग्रवाल, कलेक्टर श्री दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल उपस्थित थे।

श्री राऊत ने कहा कि प्रदेश में पहली बार जिला रेडक्रॉस समिति के पुनर्गठन हेतु प्रबंध समिति क़ा निर्वाचन होने जा रहा है। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया क़ी विभिन्न चरणों पर विस्तार से चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। समिति के पुनर्गठन से पूर्व सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनाने जनप्रतिनिधि, महाविद्यालय एवं हाई स्कूल के छात्रों को शामिल करने कहा। ब्लड बैंक में ब्लड यूनिट क़ी मात्रा बढ़ाने के लिए नियमित रुप से ब्लड डोनेशन कैम्प लगाने के निर्देश देते हुए इसमें सीमेंट सायंत्रो में बड़ेस्तर पर आयोजित करने कहा। जरुरतमंदो को आसानी से खून क़ी उपलब्धता के लिए स्वैच्छिक रक्तदाताओं के नाम, मोबाइल नंबर,रक्त समूह, पता सहित विकासखंडवार सूची तैयार कर एक पुस्तिका छपवाकर पंचायतो में वितरण कराने कहा।

श्री राऊत ने फर्स्ट एड (प्राथमिक उपचार एवं सहायता ) प्रशिक्षण पर जोर देते हुए कहा क़ी सभी एम्बुलेंस क़ी टीम जिसमें 108,112 व शासकीय एम्बुलेंस को शामिल करते हुए प्रशिक्षण दें। इसीप्रकार सीमेंट सयंत्रो के कर्मचारियों, महाविद्यालयीन छात्रों को भी प्रशिक्षण दें। इसके साथ ही हईवे के नजदीक के बड़े गांव के 8-10 युवाओ को भी प्रशिक्षण देने कहा ताकि सडक दुर्घटना में घायलों को शीघ्र प्राथमिक उपचार व सहयता उपलब्ध हो सके। उन्होंने जिले में चल रहे नशामुक्ति कार्यक्रमों क़ी सराहना करते हुए नियमित रूप से संचालित करने कहा। बलौदाबाजार में संचालित वृद्धाश्रम को रेडक्रास समिति के माध्यम से बेहतर संचालन के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने जिला रेडक्रास समिति क़ी विभिन्न गतिविधियों एवं क़ी जानकारी दी। उन्होने मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों क़ा अनुपालन करते हुए बेहतर प्रदर्शन क़ा विश्वास दिलाया।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, सीएमएचओ डॉ राजेश अवस्थी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री हिमांशु भारतीय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक/75/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *