गेंदबाजों की लिस्ट में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टॉप-2 में पहुंचे

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में जारी पहले टेस्ट की पहली पारी में भले ही कोई विकेट नहीं ले पाए हो, मगर दूसरी पारी में उन्होंन 3 विकेट चटकाकर बांग्लादेशी बल्लेबाजों के नाक में दम करना शुरू कर दिया है।

अश्विन इन तीन विकेटों के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। जी हां, उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को पछाड़ ये मुकाम हासिल किया है। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर नाथन लायन टॉप पर हैं।

आर अश्विन अभी तक डब्ल्यूटीसी में कुल 177 विकेट चटका चुके हैं। यह विकेट उन्होंने 36 मैचों की 69 पारियों में 20.60 की औसत के साथ चटकाई है। अश्विन ने इस दौरान 10 बार पंजा खोला है।

WTC में सबसे ज्यादा विकेट

नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) – 187

रविचंद्रन अश्विन (भारत) – 177*

पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) – 175

मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) – 147

स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) – 134

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *