बलौदाबाजार — विद्या भारती सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा कोनी(बिलासपुर) में आयोजित प्रांतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता हेतु सरस्वती शिशु मंदिर कसडोल से भूपेंद्र साहू,युवराज साहू,हेमंत साहू,तन्मय पैकरा एवं यूनिता पैकरा का चयन विभागीय प्रतियोगिता बलौदाबाजार से किया गया था।इस प्रतियोगिता के तरुण वर्ग 1500 मीटर दौड़ में भूपेंद्र साहू ने प्रथम स्थान,3000 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान तथा 800 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त कर क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता खंडवा हेतु चयनित किया गया। इसी प्रकार युवराज साहू का 110मीटर बाधा दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता हेतु चयन हुआ।सरस्वती शिशु मंदिर कसडोल के दो विद्यार्थियों के क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता खंडवा हेतु चयनित होने पर विद्यालय संचालन समिति के संरक्षक डा लखनलाल तिवारी,पूर्व व्यवस्थापक एस के मिश्रा,अध्यक्ष गंगाप्रसाद साहू,व्यवस्थापक देवेंद्र साहू,कोषाध्यक्ष लक्ष्मीचंद्र दुबे,उपाध्यक्ष भोजपाल वर्मा,सदस्य इंदिरादेवी कर्ष,शांतिकुमार साहू,अशोक कुमार वर्मा,श्यामसुंदर साहू,ललित नारायण साहू,कुमुदिनी कश्यप,सीताराम श्रीवास, प्राचार्य जयलाल मिश्रा सहित सभी स्टाफ ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दिया है। दोनो छात्र विद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी होलीराम बंजारे के नेतृत्व में प्रांतीय टीम के साथ कल खंडवा के लिए रवाना होंगे।