दंतेवाड़ा। नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना इलाके के अंदरूनी जंगलों में डीआरजी जवानों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जवानों ने नक्सलियों को घेर रखा है। यह इलाका बेहद सुदूरवर्ती है।
बताया गया है कि अरनपुर जगरगुंडा इलाके में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना फोर्स को मिली थी। जिसके बाद गुरुवार रात इस इलाके में डीआरजी जवानों की अलग अलग टुकड़ियों को रवाना किया गया था। जवान रातभर गश्त करते हुए सुबह नक्सलियों के कोर इलाके तक पहुंच गए। वहां नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवान ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि जवानों ने नक्सलियों को कम से कम दो तीन अलग अलग जगह पर घेरकर रखा है। अभी दोनों ओर से फायरिंग चल रही है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मौके पर बड़े नक्सल कमांडरों की मौजूदगी की सूचना है।