मध्यप्रदेश के आर्थिक नगर इंदौर के देवी अहिल्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। हैरानी की बात ये है कि इसी साल में ये चौथी बार है जब इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताय़ा जा रहा है कि धमकी एयरपोर्ट अथॉरिटी के ईमेल आईडी पर मिली है। इस बार भी धमकी देने वाले ने डार्क वेब का इस्तेमाल किया है। इधर, ईमेल मिलने के बाद से ही बीडीएस समेत सभी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। बीडीएस को मिली सूचना के बाद पूरा दस्ता मौके पर पहुंच कर एयरपोर्ट के कोने-कोने की चेकिंग कर रहा है। इससे पहले इंदौर, भोपाल सहित देश के 50 एयरपोर्ट को मेल कर बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। धमकी मिलने के बाद इंदौर एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, ईमेल के आधार पर एयरपोर्ट अधिकारी ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धमकी देने की शिकायत एरोड्रम थाने में दर्ज करा है।