मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में उस वक्त हड़का मच गया, जब शहर के कपड़ा मार्केट स्थित एक बहुमंजिला बिल्डिंग में आग लग गई। आग लगने के चलते यहां हड़कंप मच गया, जहां लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी।
मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया है।
संकरी गली में दुकान होने के चलते फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा, लेकिन बावजूद इसके टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। वहीं दुकान में मौजूद लाखों रुपए का सामान आग की चपेट में आ गया।
जानकारी के मुताबिक, आग लगने के कारण चारों ओर धुआं फैल गया, जहां धुआं फैलते देख लोगों को आग के बारे में जानकारी लगी, आगे के बारे में जानकारी लगते ही तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पर फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। दमकल कर्मियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही आग फैल चुकी थी, जहां आग चौथी और पांचवी मंजिल तक जा पहुंची थी। वहीं इसके बाद दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया है।