हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए अगले सप्ताह से खुल रहा है। हुंडई मोटर इंडिया ने कंपनी रजिस्ट्रार के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया है। यह आईपीओ निवेश के लिए 15 अक्टूबर को ओपन होगा।
निवेशक इस इश्यू में 17 अक्टूबर तक पैसे लगा सकते हैं। 3 बिलियन डॉलर का यह आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 14 अक्टूबर को खुलेगा। आरएचपी के अनुसार, प्रमोटर हुंडई मोटर कंपनी ऑफर-फॉर-सेल में 14.2 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेगी।बता दें कि प्राइस बैंड की ऑफिशियल घोषणा 9 अक्टूबर को की जाएगी। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ का प्राइस बैंड 1,865 से 1,960 रुपये प्रति शेयर हो सकता है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 22 अक्टूबर को हो सकती है।