07/05/2022- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा क्षेत्रों में लोगों से भेंट-मुलाकात करने बीते 4 मई से दौरे पर निकले हैं। भेंट-मुलाकात में वे प्रत्येक विधानसभा के 3 गांवों का दौरा कर रहे हैं और इन तीनों में से किसी एक गांव में रात्रि विश्राम भी कर रहे हैं। जहां एक ओर वे पीड़ित, बीमार लोगों के प्रति उदारता का भाव रखते हुए उनकी मदद कर रहे हैं तो साथ ही शासकीय कामकाज में लापरवाही, योजनाओं का उचित क्रियान्वयन न कर पाने और जनता के कामों में लेट-लतीफी करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के प्रति सख़्त रुख दिखाते हुए उन पर तत्काल कार्यवाही की जा रही है। इस भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री लोगों से मुलाकात कर रहे हैं, यहां लोगों के बीच जाकर स्वयं अपनी बात रख रहे हैं और उनकी बात सुन रहे हैं। भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान उनकी सरलता और अपनत्व भाव लोगों का दिल जीतने का काम कर रही है।
नन्ही बच्ची की जिद मानी, हेलीकॉप्टर में घुमाया
मुख्यमंत्री ने रघुनाथनगर के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल पहुंचे। यहां बहुत सारे स्कूली बच्चों ने स्कूल पहुंचने पर उनसे ऑटोग्राफ देने का अनुरोध किया। उन्होंने बच्चों की जिद पर अपने व्यस्त कार्यक्रम में से समय निकालकर आत्मीयता के साथ सभी बच्चों को अपने ऑटोग्राफ भी दिए। इसी तरह नन्हीं छात्रा स्मृति की जिद पूरी करते हुए उन्होंने न सिर्फ उसे, बल्कि और भी बहुत से बच्चों को हेलीकॉप्टर से सैर कराई। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के निरीक्षण के दौरान स्मृति ने आज ही हेलीकॉप्टर से सैर करने की जिद की थी। गौरतलब है कि उन्होंने शनिवार को घोषणा की थी कि 10वीं-12वीं में इस साल जिलों में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर की सैर कराएंगे। मुख्यमंत्री गोविंदपुर की आंगनबाड़ी में बच्चों से मिले। उन्होंने अपने हाथों से सभी बच्चों को टॉफी वितरित की।