राज्यभर में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को प्रतिदिन दो शिफ्ट में करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद पुलिस बोर्ड की ओर से आंसर की जारी की गई और अभ्यर्थियों से उस पर आपत्तियां मांगी गई। अब जल्द ही यूपीपीआरपीबी की ओर से रिजल्ट जारी किया जाने वाला है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से नतीजों को लेकर बोर्ड को आदेश दिया जा चुका है। ऐसे में यूपी पुलिस सिपाही भर्ती रिजल्ट इस माह के अंत में जारी होने की पूरी संभावना है।
इस माह के अंत तक परिणाम जारी होने के बाद सफल अभ्यर्थियों को फिजिकल एन्ड्योरेंस टेस्ट (PET) एवं फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) के लिए आमंत्रित किया जायेगा। फिजिकल टेस्ट अगले माह यानी कि नवंबर में आयोजित किये जा सकते हैं, हालांकि विभाग या सरकार की ओर से इस बारे में कोई भी आधिकारिक डेट की घोषणा नहीं की गई है।
फिजिकल टेस्ट के लिए पात्रता
फिजिकल टेस्ट के दौरान पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी वहीं महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किमी की रनिंग पूरी करनी होगी। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को शारीरिक मापदंड की जांच भी की जाएगी। अगर आप न्यूनतम लंबाई पूरी नहीं करेंगे तो भर्ती के अगले चरण से बाहर कर दिए जाएंगे।