दिल्ली से बेंगलुरु जा रही अकासा एयर की फ्लाइट में बम धमकी मिलने के बाद इमरजेंसी की घोषणा की गई और फ्लाइट को राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वापस लाया गया। फ्लाइट में कुल 184 लोग सवार थे। अकासा एयर ने एक बयान में कहा कि फ्लाइट QP 1335 को दिल्ली में दोपहर 2 बजे के आसपास उतरने के लिए निर्देश दिया गया था।अकासा एयर के प्रवक्ता ने कहा, “अकासा एयर की फ्लाइट QP 1335, जो 16 अक्टूबर 2024 को दिल्ली से बेंगलुरु जा रही थी और जिसमें 174 यात्री, 3 शिशु और 7 क्रू मेंबर सवार थे, उसको सुरक्षा अलर्ट प्राप्त हुआ। अकासा एयर की इमरजेंसी रिस्पांस टीम स्थिति की निगरानी कर रही है और पायलट को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फ्लाइट को एहतियात के तौर पर डायवर्ट करने की सलाह दी गई। कैप्टन सभी आवश्यक आपातकालीन प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं और दिल्ली में लैंडिंग का अनुमानित समय लगभग 14:00 बजे है।”यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब मंगलवार को सात फ्लाइट्स को सोशल मीडिया हैंडल के जरिए बम धमकी वाले संदेश मिले थे। इनमें से एक फ्लाइट अमेरिका जाने वाली थी। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने विभिन्न हवाई अड्डों पर आतंकवाद विरोधी ड्रिल शुरू की थी। सोमवार को भी मुंबई से उड़ान भरने वाली तीन अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स को बम धमकी मिली थी, जिससे सैकड़ों यात्रियों और एयरलाइन क्रू को परेशानी का सामना करना पड़ा था। हालांकि, बाद में इन संदेशों को फर्जी घोषित कर दिया गया था। अभी तक अकासा एयर की इस ताजा घटना में सभी यात्री सुरक्षित हैं और जांच जारी है।