प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसी हफ्ते तीन देशों की यात्रा पर जा रहे हैं। वह ब्राजील में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। इसके लिए वह 18-19 नवंबर के बीच ब्राजील के दौरे पर रहेंगे।
वहां प्रधानमंत्री जी20 शिखर सम्मेलन में वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भारत का रुख रखेंगे और नई दिल्ली घोषणापत्र के परिणामों पर बल देंगे। उसके बाद वह अफ्रीकी देश नाइजीरिया और दक्षिण अमेरिकी देश गुयाना की यात्रा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी है।
तीन देशों की यात्रा के दौरान पीएम मोदी का मुख्य कार्यक्रम 18-19 नवंबर को ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेना होगा। भारत, जी-20 के मौजूदा अध्यक्ष ब्राजील और अगले साल के शिखर सम्मेलन की मेज़बानी करने वाले दक्षिण अफ्रीका के साथ जी-20 त्रिगुट का हिस्सा है।