योगेश यादव/ बलौदाबाजार- जिले के कसडोल विकासखंड के बया क्षेत्र में लगातार अवैध महुआ शराब की बिक्री जारी है। गांव के लोगों द्वारा लगातार इसको लेकर शिकायत की जा रही है। लेकिन आबकारी विभाग द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई अब तक नहीं की गई है। जाहिर सी बात है कि इसी इलाके में जिला पुलिस विभाग द्वारा लगातार अवैध महुवा शराब पर कार्यवाही भी जारी है और आरोपियों को भी पकड़ा जा रहा है लेकिन आबकारी विभाग के हाथ अब तक खाली है। वही आपको बता दे कि राजा देवरी और बया क्षेत्र में लगातार अवैध महुवा शराब की बिक्री जारी है। आबकारी विभाग कार्रवाई नहीं कर पा रही है।
बया के ग्रामीणों का कहना है कि बया में लगातार अवैध महुआ शराब जारी है लेकिन आबकारी विभाग इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है। जबकि आबकारी विभाग का मुख्य कार्य अवैध शराब पर कार्रवाई करना अगर आबकारी विभाग कार्रवाई नहीं कर पा रही है तो फिर आखिर कार्यवाही कौन करेगी…