झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के केबिनेट मंत्रियो का शपथ आज, इन नामों को लेकर हो रही चर्चा….

झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार की मंत्रिपरिषद में शामिल मंत्री आज (5दिसंबर) शपथ लेंगे. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार राजभवन में मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे. झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी कोटे से 10 से 11 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. जिसमें झामुमो से 5 से 6 विधायक, कांग्रेस से 4 और राजद से एक विधायक को मंत्री बनाया जा सकता है. लेकिन अगर झामुमो की तरफ से एक सीट को रिजर्व रखा गया तो 5 विधायक ही मंत्री पद की शपथ ले सकेंगे.

झामुमो कोटे से दीपक बिरूआ, रामदास सोरेन, हफीजुल हसन, अनंत प्रताप देव, सविता महतो और सुदिव्य कुमार सोनू का नाम मंत्री बनने की लिस्ट में सबसे आगे है. इसके अलावा कांग्रेस कोटे से इरफान अंसारी, शिल्पा नेहा तिर्की, दीपिका पांडेय सिंह, राधाकृष्ण किशोर का नाम लगभग तय माना जा रहा है. मंत्री पद की दौड़ में कुमार जयमंगल,डॉ.रामेश्वर उरांव, नमन विक्सल कोंगाड़ी का नाम भी शामिल है.वहीं अगर आरजेड़ी की बात करें तो संजय प्रसाद यादव का मंत्री बनना लगभग तय है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *