रायपुर 12/05/2022 मुख्यमंत्री ने मनरेगा रोजगार सहायकों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने रोजगार सहायकों के मानदेय में बढ़ोत्तरी कर दी है। मुख्यमंत्री ने इस बात का ऐलान किया है कि रोजगार सहायकों का मानदेय रु 5000/ 6000 को कलेक्टर दर रुपए 9540 किया जाएगा।
सरकार ने इस बात का फैसला लिया है कि इनकी सेवा शर्तों से संबंधित मांगो पर निर्णय राज्य स्तरीय गठित समिति के प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद लिया जाएगा
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel
ने #मनरेगा के रोजगार सहायकों के #मानदेय में वृद्धि की घोषणा की।
अब कलेक्टर दर पर मिलेगा मानदेय।सेवा शर्तों की मांग पर 'राज्य स्तरीय समिति' के प्रतिवेदन के बाद होगा फैसला।#रोजगार_सहायकों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मिलकर रखी थी अपनी बात। pic.twitter.com/X5QhathX3p— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) May 12, 2022