हमर बलौदाबाजार … शासन की योजनाओं से मिल रहा है जनता को लाभ,, आवास के लिए ई रेत संगवारी से मिल रही मदद,, अपराधों में हो रही कमी….

*जिला बलौदाबाजार-भाटापारा से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी*

जिले में नवाचार हेतु संपर्क केन्द्र, ई-रेत संगवारी एवं हम होंगें कामयाब, नशामुक्ति अभियान जैसे कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है।

संपर्क केन्द्र के माध्यम से 287 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें से 239 आवेदनों का निराकरण किया गया है साथ ही जिले पूरे 519 गांवों से सीधा संवाद स्थापित किया जा चुका है।

• ई-रेत संगवारी के गाध्यम से 1800 अधिक लोगों को निःशुल्क रेत उपलब्ध कराई गई है।

नशामुक्ति अभियान नई दिशा के माध्यम से 25 स्थानों में कार्य शाला एवं विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। जिसमें से 5 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं लाभानिवत हुए है।

• जिले में इस वर्ष 1 लाख 67 हजार 858 किसान पंजीकृत है। जिसमें आज दिनांक तक 67 हजार 396 किसानों ने 166 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 2 लाख 87 हजार 717 मेंटन धान की खरीदी कर ली गई है। इस वर्ष 9 लाख 62 हजार 912 में टन धान खरीदी अनुमानित है।

• जबकि जिले में पिछले वर्ष 1 लाख 60 हजार 817 किसान पंजीकृत थे, जिसमें से 1 लाख 56 हजार 713 किसानों से इस वर्ष 166 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 8 लाख 72 हजार 163 में. टन धान की खरीदी की गई। जिसके लिए 19 सौ करोड़ 40 लाख 4 हजार 32 रूपये का भुगतान किया गया था।

• कृषक उन्नति योजना (बोनस / समर्थन मूल्य की अंतर की राशि) के तहत 1 लाख 56 हजार 713 किसानों को 799 करोड़ 66 लाख रूपये प्रदान किया गया है। किसानों को एकमुश्त अंतर की राशि एक साथ प्रदान की गई।

• कृषि उपज गण्डी के माध्यम से 22 किसान भवन का निर्माण प्रस्तावित है। जिसमें से 7 का निर्माण पूर्ण हो गया है 15 निर्माणाधीन है। इसी तरह 36 में टन का गोदाम निर्माण पूर्ण हो चुका है।

• प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 1 लाख 31 हजार 354 किसानों के खाते में 26 करोड़ 27 लाख रूपये राशि का अंतरण किया गया।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रागीण के तहत जिले में 45 हजार 373 आवासों को स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें 42 हजार से अधिक परिवारों का मकान पूर्ण हो चुका है।

• प्रधानमंत्री आवास योजना शहरीय के तहत जिले में 5 हजार 452 आवासों को स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें 4 हजार 493 परिवारों का मकान पूर्ण हो चुका है।

• महतारी वंदन योजना के तहत जिले के 3 लाख 22 हजार 631 हितग्राहियों को 3 करोड़ 48 लाख 38 हजार 750 रूपये भुगतान किया गया है।

महिला सशक्तिकरण के तहत लखपति दीदी बिहान योजना के अंर्तगत जिले में 11.924 महिला स्व सहायता समूह कार्यरत है, जिसमे 1 लाख 25 हजार 563 महिलाएं शामिल है।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शहीद वीर नारायण सिंह योजना के अंतर्गत जिले में 10,86,992 आयुष्मान पंजीयन किया जा चुका है, जो की निर्धारित लक्ष्य का 85 प्रतिशत है। योजना अतर्गत प्राथमिक एवं अन्त्योदय राशन कार्ड चारियो को 5 लाख तक का पंजीकृत किसी भी शासकीय या निजी चिकित्सालय में निःशुल्क उपचार की सुविधा प्रदाय की जाती है और सामान्य राशन कार्ड धारी परिवार को 50 हजार तक निःशुल्क उपचार का प्रावधान है। इस वर्ष 2024 में योजनान्तर्गत जिले के कुल 56.881 हितग्राहियों ने उपचार कराया है।

• जिले में पहली बार एक साथ 5 छात्रों ने बनाया टॉप टेन में स्थान, 12वीं में 4 एवं 10 वीं में 1 छात्र ने मारी बाजी ये पांचों छात्र लड़कियां है।

• हाईस्कूल परीक्षा में कुल 17,913 पंजीकृत हुये। इनमें से 7,839 बालक, 9,695 बालिकायें कुल 17,534 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 17,519 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। घोषित परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 12,052 है। इस प्रकार हाईस्कूल परीक्षा में जिले के परिणाम 68.79 प्रतिशत रहा। जत्तीर्ण परीक्षार्थियों प्रथम श्रेणी 4.609. द्वितीय श्रेणी 6,245 तथा तृतीय श्रेणी 1,198 प्राप्त किये। 1,089 परीक्षार्थी पूरक पात्र एवं 4,378 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे।

• इसी प्रकार हायर सेकेण्डरी परीक्षा में कुल 12,734 पंजोकृत हुये। इनमें से 5,343 बालक., 7,278 बालिकायें कुल 12,621 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 12.620 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। घोषित परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 9,702 है। इस प्रकार हायर सेकेण्डरी परीक्षा में जिले के परिणाम 76.87 प्रतिशत रहा। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी 3,555, द्वितीय श्रेणी 6.434 तथा तृतीय श्रेणी 713 प्राप्त किये। 1,179 परीक्षार्थी पूरक पात्र एवं 1,739 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे।

स्कूल जतन योजना के तहत 553 रकूलों में लगातार जीर्णोधार का कार्य किया जा रहा है। जिनमें से 372 स्कूल भवनों का जीर्णोधार किया जा चुका है। शेष 181 शालाओं का कार्य प्रगतिस्त है। जिले में गुणक्त्तायुक्त शिक्षा पर काफी जोर दिया जा रहा है।

• उज्ज्वला के तहत 2 लाख 24 हजार 119 कनेक्शन दिए गए हैं।

रोजगार विभाग द्वारा अब तक 15 कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया जा चुका है। जिसके तहत 1238 छात्र लाभान्वित हुए है। इसके साथ ही 5 रोजगार मेले का आयोजन किया जा चुका है। जिसके माध्यम से प्रथम चरण के लिए 543 छात्र एवं अंतिम रूप से 23 छात्रों का चयन हुआ है।

• श्रम विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना से 1304, सिलाई मशीन सहायता योजना 37, मुख्यमंत्री श्रमिक औजार सहायता योजना 581, मिनीमाता महतारी जतन योजना 987, नौनीनिहाल छात्रवृत्ति योजना 241, मेधावी छात्र-छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना 38, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना 1268 एवं मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना 34 हितग्राही लाभान्वित हुए है।

• जिला अंत्यव्यवसायी सहकारी विकास समिति के माध्यम से अंत्योदय स्वरोजगार के तहत 1209 एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना के तहत 43 हितग्राही लाभान्वित हुए हैं।

• सहकारिता विभाग द्वारा सहकार से समृध्दि के तहत अमेरा एवं लाहोद में प्रधानमंत्री जन औषधी केन्द्र का संचालन किया जा रहा है। इसके साथ ही वटगन में प्रस्तावित है। इसी तरह पैक्स द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला गैस एजेंसी का संचालन रिसदा एवं बया के द्वारा किया जा रहा है। साथ ही साथ प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित भरसेला के द्वारा हर घर नल जल योजना के तहत संचालन किया जा रहा है।

• पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 644 ग्राम पंचायतों में 52 हजार 175 हितग्राहियों को पंजीकृत किया गया है जिसमें से 29 हजार 11 हितग्राहियों का प्रथम चरण में सत्यापन की जा चुकी है। इस कुल 35 लाभान्वित हुए है।

• प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 51 हितग्राही एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत 4 हितग्राही लाभान्वित हुए है।

• खेल विभाग द्वारा जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में 14 करोड़ रूपये की लागत से इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा। इस वर्ष 2 करोड़ रूपये का बजट में प्रावधान किया गया है। साथ ही भारत सरकार के खेलों इंडिया के तहत 8 लेन सैंथिटिक ट्रेक निमाण हेतु 6 करोड़ 50 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।

• पीएम जनमन के तहत जिले के 2 गांव बल्दाकछार एवं औराई पीएम जनमन आदर्श पंचायत घोषित हो चुके है। यहां पर पीएम जनमन के तहत स्वीकृत 23 आवासों में से 22 आवास का निर्माण पूर्ण हो चुका है।

• वन अधिकार पत्रों के तहत जिले में कुल व्यक्तिगत वन अधिकार के 12017 आवेदन स्वीकृत हुए थे जिसमें से 8984 वन अधिकार पत्र वितरित किए जा चुके है। इस तरह सामुदायिक वन पत्र के 176 वन अधिकार पत्र वितरित किए जा चुके है।

• क्रेडा विभाग द्वारा जल जीवन मिशन योजना के तहत 117 सोलर ड्यूल पम्प, सौर सुजला योजना 470 सोलर पम्प, 32 सोलर हाई मास्ट योजना एवं 12 सोलर पावर प्लांट स्थापना की गई है।

• पुलिस विभाग द्वारा बड़े पैमान में साइबर फॉड के विरूध्द सोशल मीडिया में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही नशा के खिलाफ चलानी कार्रवाही एवं शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *