बैंकों से कर्ज लेकर देश से भागने वाले विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे कारोबारियों पर सरकार की सख्ती लगातार जारी है. अब तक सरकार ने भगोड़े कारोबारी विजय माल्या , नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की संपत्तियों को बेचकर हजारों करोड़ रुपये की वसूली है. इसकी जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में दी. उन्होंने बताया कि बैंकों ने विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी जैसे भगोड़े कारोबारियों की संपत्ति बेचकर 22,280 करोड़ रुपये रिकवर कर लिए हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पीड़ितों या सही दावेदारों को 22,280 करोड़ रुपये की संपत्तियां वापस कर दी हैं और आर्थिक अपराधियों के खिलाफ लड़ाई निरंतर जारी रहेगी. निर्मला सीतारमण ने साल 2024-25 के लिए अनुदानों की अनुपूरक मांगों के पहले बैच पर लोकसभा में चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि भगोड़े विजय माल्या की 14,131.6 करोड़ रुपये की संपत्ति सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को वापस कर दी गई है.