सलमान खान संग A6 पर बोले एटली- यह एक ऐसी फिल्म होगी

‘जवान’ में शाहरुख खान को डायरेक्ट करने के बाद एटली अब अपनी नई फिल्म में बिजी हैं, जिसका नाम फिलहाल A6 रखा गया है। इसे एटली डायरेक्ट करेंगे और लीड रोल में सलमान खान होंगे। एटली अभी वरुण धवन स्टारर ‘बेबी जॉन’ के प्रमोशन में बिजी हैं, जिसे वह प्रोड्यूस कर रहे हैं। पर वह A6 को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और इसे भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बनाना चाहते हैं। खबर है कि एटली अपनी इस मच अवेटेड फिल्म में थलाइवा यानी रजनीकांत या फिर कमल हासन को भी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही एक इंटरव्यू में A6 के बारे में बात की।’पिंकविला’ से बातचीत में जब Atlee से उनकी नई फिल्म के बारे में पूछा गया, जिसे वह डायरेक्ट करेंगे, तो उन्होंने A6 के बारे में बात की। एटली ने कहा, ‘यह एक ऐसी फिल्म है, जिसमें बहुत सारा टाइम और एनर्जी लगेगी। हमने स्क्रिप्ट का काम लगभग पूरा कर लिया है और अब प्री-प्रोडक्शन चल रहा है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *